लखीमपुर खीरी: मायके में रह रही विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र के गांव जमुनिया रना में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। वह बीमार थी और एक माह से अपने मायके में रहकर इलाज करवा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव जमुनिया रना निवासी राजकुमार की बेटी बसंती (19) का विवाह एक साल पहले कमलेश निवासी ग्राम तिमहरा थाना मितौली के साथ हुआ था। लगभग एक माह पहले बसंती की तबियत कुछ खराब हुई तो ससुरालजन उसे मायके में लाकर छोड़ गए। जहां उसका मायके वाले उपचार करा रहे थे। मायके वालों ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बसंती का नियमित इलाज नहीं हो सका। इसके कारण रविवार दोपहर उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता का स्वर्गवास हो चुका है, मां दिव्यांग है। उसके भाई ने बताया कि ससुरालीजन बीमारी की हालत में उसकी बहन को छोड़ गए थे, जिसके बाद उन लोगों ने उसकी कोई सुध तक नहीं ली। जब कल उसकी मौत होने की सूचना ससुरालीजनों को दी गई तो उन लोगों ने हम लोगों पर इलाज के अभाव में हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस का सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक रमेश पाण्डेय ने बताया कि मृतका के मायके वालों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।