बरेली: पैगंबर की शान में गुस्ताखी के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

फरीदपुर के भगवंतापुर में रजा एक्शन कमेटी ने किया प्रदर्शन

बरेली: पैगंबर की शान में गुस्ताखी के खिलाफ उमड़ा जनसैलाब

बरेली, अमृत विचार। पैगंबर-ए-इस्लाम पर यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। फरीदपुर के भगवंतापुर में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा और यति नरसिंहानंद की जमानत खारिज करने व सख्त धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग उठाई।  रजा एक्शन कमेटी की भगवंतापुर इकाई की तरफ से ये प्रदर्शन किया गया था।

आरएसी के मीडिया प्रभारी हनीफ अजहरी ने बताया कि गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद ने पैगंबर-ए-इस्लाम पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जानबूझकर वीडियो बनवाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कराया है। इस वीडियो से न केवल मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं बल्कि देश भर में साम्प्रदायिक सौहार्द को भी बड़ा खतरा पैदा हुआ है। यति नरसिंहानंद पहले भी कई बार भड़काऊ भाषण दे चुका है। कई बार सार्वजिनक रूप से मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले भाषण भी दिए हैं। लिहाजा हेट स्पीच के मुकदमे में यति नरसिंहानंद को दी गई जमानत ख़ारिज कर उसे जेल भेजा जाए। उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम व यूएपीए जैसी गंभीर कानून के तहत में मुकदमा दर्ज होना चाहिए। ऑल इंडिया रजा एक्शन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मौलाना रफी रजा कादरी की सरपरस्ती में ज्ञापन सौंपा गया। भीड़ ज्यादा होने की वजह से एसडीएम फरीदपुर और कोतवाल फरीदपुर ने भगवंतापुर पहुंच कर ही ज्ञापन लिया इस दौरान हाफिज हाशिम यजदानी, हाफिज मुबीन रजा, शबाब रजा, आले मुस्तफा, हाफिज अब्दुस्सत्तार, कारी मुइनुद्दीन, हाफिज सलीम अख्तर, मौलाना दिलशाद, मौलाना रिजवान, मौलाना राशिद, मौलाना सईद, मौलाना अफरोज आदि मौजूद रहे।

45145

इन इलाकों से शामिल हुए लोग
आस पास के इलाकों से भारी तादाद में लोग जमा हुए। भगवन्तापुर (मेहतरपुर) में मेवा सर्फापुर, लाड़पुर, मिर्जापुर, ढकनी, गुलाब नगर, फरीदपुर, अल्गनी, शाहपुर बनियान, मल्लपुर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और अपने नबी की शान में गुस्ताखी पर गुस्से का इजहार किया।

ताजा समाचार

बदायूं: राजकीय सम्मान के साथ दुनिया से विदा हुए लोकतंत्र सेनानी महेंद्र सिंह, सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में हुए शामिल, दी श्रद्धांजलि
बहराइच को मिले 27 नए ग्राम विकास अधिकारी, विकास कार्यों में आएगी तेजी, देखें लिस्ट
बरेली: हाउस टैक्स : नगर निगम की गलती... लपेटे में जनता
Kannauj: 58 प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक पर कार्रवाई, निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर काटा गया वेतन व मानदेय
Rampur News : ससुराल गई दुल्हन लापता, गुमशुदगी दर्ज
Kannauj: आर्डर, आर्डर, थानाध्यक्ष तालग्राम अदालत में हाजिर हों!...खाकी मनमानी पर उतारू; FIR दर्ज हुए 42 महीने बीते पर नहीं लगी चार्जशीट व अंतिम रिपोर्ट