मुरादाबाद:बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, साले की मौत व जीजा घायल

घायल जीजा को इजाल के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुरादाबाद:बेकाबू रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, साले की मौत व जीजा घायल

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के भदावली में नए पुल के पास बेकाबू रोडवेज बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार दी। जिसमें साले की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शेरवा धर्मपुर निवासी दीपक (30) पुत्र धर्मपाल अपने जीजा सुनील के साथ अपनी ससुराल डिलारी थाना क्षेत्र के फाजलपुर किसी कार्यक्रम में जा रहा था। भदावली में नए पुल पर पहुंचने पर बेकाबू तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक चालक दीपक की रोडवेज बस के पहिए के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि जीजा सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष सक्सेना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सुनील को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रोडवेज बस चालक मौके का फायदा उठाते हुए रोडवेज बस लेकरफरार हो गया है। क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस अपने साथ थाने ले आई । थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर रोडवेज बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से रोडवेज बस की पहचान में जुट गई है।

जीजा के साथ जा रहा था ससुराल
मृतक के भाई गौरव ने बताया मृतक दीपक मजदूरी करने का कार्य करता था। वह अपने जीजा सुनील के साथ अपनी ससुराल में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था। जहां रास्ते में रोडवेज बस ने उसे रौंद डाला जहां, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चे को छोड़ गया है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। 

ताजा समाचार

कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत
कासगंज: रात को पिता और भाई से हुआ झगड़ा, सुबह चारपाई पर मिला युवक का शव