बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए लाया गया अस्पताल

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए लाया गया अस्पताल

मुंबई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को मेडिकल के लिए गोकुलदास तेजपाल (जीटी) अस्पताल लाया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के नाम करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप हैं जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं यह जानकारी मंबई पुलिस ने दी है। वहीं इस घटना पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "यह दुखद और गंभीर घटना है। बाबा सिद्दीकी से मेरी गहरी दोस्ती थी। इस तरह की घटना से हम सभी स्तब्ध हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। आज आरोपियों की हिरासत मिलने के बाद पुलिस ब्रीफिंग करेगी। जो थ्योरी आ रही है, वह आधिकारिक नहीं है। कुछ एंगल देखे जा रहे हैं और जांच चल रही है। इतनी गंभीर घटना के बाद भी उन्हें (शरद पवार) सिर्फ सत्ता चाहिए।"

बता दें कि मुंबई में बांद्रा के खेर नगर इलाके में एनसीपी (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (66) की उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात को तीन हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी थी। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर से पूरा देश में हड़कंप मच गया, और हर कोई स्तबध रह गया। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक कोई बाबा सिद्दीकी के निधन से दुखी है। 

यह भी पढ़ेः बाबा सिद्दीकी की मौत से बॉलीवुड में शोक का माहौल, नहीं थम रहे आंसू