अमरोहा: गंगा में केमिकल से मछलियों और पक्षियों की मौत, पुलिस से शिकायत

अमरोहा: गंगा में केमिकल से मछलियों और पक्षियों की मौत, पुलिस से शिकायत

हसनपुर (अमरोहा), अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के गांव धौरिया एतमाली में मछुआरों ने गंगा में केमिकल डाल दिया। इससे सैंकड़ों मछलियों और पक्षियों की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने गंगा में मछलियां और पक्षी पानी में मरे हुए पड़े देखे। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है।

यह घटना गांव धौरिया एतमाली में गंगा बांध के पास गंगा नदी की है। जहां शनिवार सुबह गंगा के पानी में सैंकड़ों मछलियां और पक्षी मरे हुए पड़े थे। ग्राम प्रधान गोपाल, अचल सिंह, राजू जाटव, छज्जन, पूरन सिंह ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण उधर से गुजरे तो घटना की जानकारी हुई। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि यहां मछुआरे मछली पकड़ने के लिए आते है। उन्हीं मछुआरों ने यहां गंगा के पानी में जहरीला केमिकल डाला है। इसकी वजह से सैंकड़ों मछलियां मर गई हैं।

ये भी पढ़ें- अमरोहा : दो ट्रकों की भीषण टक्कर के बाद लगी आग, चालक जिंदा जला...देखें VIDEO