बदायूं: ब्रेन हेमरेज से हेड कांस्टेबिल की मौत, एसएसपी ने दिया कंधा

पुलिस परेड ग्राउंड में मृतक हेड कांस्टेबिल को दी गई श्रद्धांजलि, अधिकारियों ने व्यक्त की संवेदनाएं

बदायूं: ब्रेन हेमरेज से हेड कांस्टेबिल की मौत, एसएसपी ने दिया कंधा

आसफपुर,अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा की आसफपुर पुलिस चौकी पर तैनात मुरादाबाद निवासी हेड कांस्टेबिल चलती बाइक से नीचे गिर गए। उनकी मौत हो गई। शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव, एसपी देहात केके सरोज ने शव को कंधा दिया। पुष्प अर्पित किए और हेड कांस्टेबिल के परिवार से संवेदनाएं व्यक्त की।

आसफपुर चौकी के हेड कांस्टेबिल भोजराज शर्मा की शुक्रवार की नमाज के चलते क्षेत्र के गांव दूनपुर की एक मस्जिद पर ड्यूटी लगी थी। नमाज के बाद वह बाइक से वापस चौकी लौट रहे थे। रास्ते में आसफपुर तिराहे के पास उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने हादसा देखा तो दौड़कर मौके पर पहुंचे। भोजराज शर्मा जमीन पर गिरने की वजह से घायल भी हो गए थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबिल को इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया। जहां उनके परिजन भी पहुंच गए। अस्पताल में इलाज के दौरान हेड कांस्टेबिल की मौत हो गई। शनिवार को शव मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड स्थित शहीदस्थल पर लाया गया। जहां एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी देहात ने श्रद्धांजलि दी। अधिकारियों ने अर्थी को कंधा देखकर शव गाड़ी तक पहुंचाया। परिजन शव अपने साथ ले गए। ढाई महीने के बाद हेड कांस्टेबिल की सेवानिवृत्ति होनी थी।