बदायूं: गंगा स्नान गए दिव्यांग युवक की डूबने से मौत

पति के साथ ससुराल वापस जा रही थी महिला

बदायूं: गंगा स्नान गए दिव्यांग युवक की डूबने से मौत

उसहैत,अमृत विचार। विजय दशमी पर्व पर स्नान करने के लिए गंगा घाट गया दिव्यांग युवक डूब गया। उसे डूबता देखकर ग्रामीण गंगा में कूदे। काफी देर के बाद युवक को बाहर निकाला जा सका लेकिन तब तक दिव्यांग युवक की मौत हो चुकी थी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। मौत के बाद परिवार में कोहराम है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

विकास क्षेत्र उसावां क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी दिव्यांग बसंत (40) शनिवार को गंगा स्नान करने के लिए उसहैत के पथरामई गंगा घाट गए थे। स्नान करने के दौरान गंगा में बसंत का पैर फिसल गया। वह गंगा में बह गए और गहराई में चले गए। दिव्यांग युवक को डूबता देखकर गंगा घाट पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ग्रामीणों ने दिव्यांग को बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। गंगा में दिव्यांग की तलाश की। सूचना मिलने पर दिव्यांग के परिजन और थाना प्रभारी विवेक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के गांवों से गोताखोरों को बुलाया। काफी समय के बाद दिव्यांग युवक को गंगा से बाहर निकाला गया। उसकी मौत हो गई थी। मृतक की मां दिल्ली में रहती है। ग्रामीणों ने युवक की मां को सूचना दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।