हल्द्वानी: पनियाली में स्टंटबाजों की दबंगई, गांववालों ने घेरा मुखानी थाना
हल्द्वानी, अमृत विचार। स्टंटबाज दबंगों ने शनिवार को तोक पनियाली में जमकर हंगामा काटा। विरोध पर ग्रामीण को धमकाया और ग्रामीण की स्कूटी उठा कर बरसाती नहर में फेंक दी। घटना से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में महिलाओं संग
तोक पनियाली के ग्रामीणों का कहना था कि दोपहर करीब 12 बजे कार और दो पहिया वाहनों पर सवार होकर गांव पहुंचे। वह कार और मोटर साइकिलों से स्टंट करते हुए लोगों को डराने लगे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए ग्रामीणों से अभद्रता शुरू कर दी। युवकों ने एक ग्रामीण की स्कूटी को बरसाती नहर में फेंक दिया।
लोगों की भीड़ जुटने लगी तो आरोपी दबंग स्टंटबाज यह कहते हुए फरार हो गए कि उनकी राजनीतिक पहुंच है। पुलिस और प्रशासन में भी उनकी पहचान है। जिसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर मुखानी थाने पहुंच गए। थानाध्यक्ष विजय मेहता का कहना है कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपियों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: बाजार में चौकसी, सीसीटीवी से पूरे जिले की हो रही निगरानी