जसपुर: दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
On
जसपुर, अमृत विचार। पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में मृतका के आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
जसपुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त अरशद को मुखबिर की सूचना पर ईदगाह रोड से गिरफ़्तार कर लिया।
शादी के मात्र 3 महीने बाद 11अगस्त को ससुराल पक्ष से लोगों द्वारा दहेज की मांग किए जाने से तंग आकर सानिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ! उक्त घटना के संबंध में सानिया के पिता शरीफ अहमद निवासी मनियां वाला अफ़ज़ल गढ़, बिजनौर, उत्तर प्रदेश तहरीर के आधार पर पति व परिजनों के विरूद्ध कोतवाली जसपुर में मुक़दमा धारा 80(2) बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था बनाम अरशद आदि पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी, काशीपुर द्वारा की जा रही है । घटना के बाद से पति, सास व अन्य परिजन लगातार फ़रार चल रहे थे । मृतका की सास अभियुक्ता वकीला को पू्र्व में जेल भेजा जा चुका है । गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश ढकरियाल, उपनिरीक्षक जावेद मलिक व कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र कुमार शामिल रहे।