बहराइच: झोलाछाप ने लगा दिया इंजेक्शन, युवक की मौत, परिवार में कोहराम
पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
On
खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के छतरपुर गांव निवासी एक युवक की शुक्रवार को झोला छाप के इलाज से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतरपुर निवासी पप्पू सोनकर पुत्र (25) लायक राम की तबियत खराब चल रही थी। युवक क्षेत्र में स्थित झोला छाप के यहां इलाज के लिए शुक्रवार सुबह गया।
आरोप है कि बिना जांच के झोलाछाप ने कई इंजेक्शन लगा दिया। जिससे हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी राज कुमारी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।