बरेली : मेट्रो...चौकी चौराहे पर लिया जाएगा मिट्टी का नमूना

बरेली : मेट्रो...चौकी चौराहे पर लिया जाएगा मिट्टी का नमूना

बरेली, अमृत विचार। शहर में मेट्रो चलाने के लिए तकनीकी परीक्षण शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली की नेशनल इंजीनियरिंग कंपनी चौकी चौराहे पर मिट्टी परीक्षण के लिए काम शुरू करेगी।

अधिकारियों के मुताबिक करीब सौ फुट गहराई से मिट्टी का नमूना लेकर उसे जांच के लिए गुरुग्राम की लैब में भेजा जाएगा। इसी के बाद मेट्रो प्रोजेक्ट का भविष्य तय होगा। अफसरों का कहना है कि मिट्टी की जांच से ही तय होगा कि वह कितना भार सह सकती है। मिट्टी की जांच की प्रक्रिया 20 से 25 दिन तक चलेगी। चौकी चौराहे के पास मिट्टी का नमूना निकालने के लिए लगाई गई मशीोनं का निरीक्षण करने बृहस्पतिवार को राइट्स के अधिकारी भी पहुंचे। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए मिट्टी परीक्षण काफी महत्वपूर्ण है।