बहराइच : हाथी ने युवक को सूंड़ से उठाकर फेंका, जिला अस्पताल रेफर
नाविक की सूचना पर घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती
By Vinay Shukla
On
बहराइच, अमृत विचार। जंगल से सटे भवानीपुर गांव निवासी एक युवक शुक्रवार सुबह आठ बजे साइकिल से जा रहा था। लाफिंग ट्री के पास हाथी ने युवक साइकिल समेत उठाकर फेंक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी मुबारक (29) पुत्र लाल मोहम्मद साइकिल से सुबह आठ बजे जा रहा था। कतर्नियाघाट जाते समय लाफिंग ट्री के पास मौजूद हाथी ने हमला कर साइकिल समेत दूर उठाकर फेंक दिया। जिसके चलते हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीछे से आ रहे नाविक ने इसकी जानकारी वन विभाग के साथ परिवार के लोगों को दी। घायल को सभी एंबुलेंस से लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।