प्रयागराज: फूलपुर में सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी का शुरु हुआ विरोध, लगे मुर्दाबाद के नारे
प्रयागराज, अमृत विचार: फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा सीट के लिए पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। उपचुनाव को लेकर पार्टी की ओर से जैसे ही प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया, वहां बगावत शुरु हो गई है। स्थानीय लोगों ने मुज्तबा सिद्दीकी के नाम पर विरोध करना शुरु कर दिया है। स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि पार्टी ने गलत प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। काफी संख्या में सपा के मुस्लिम कार्यकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज के आवास पर पहुंच प्रत्याशी के विरोध मे आवाज उठाई।
फूलपुर नगर पंचायत के पूर्व
सभासद शेर अली ने कहा कि फूलपुर सीट पर पार्टी ने गलत प्रत्याशी उतारा है। जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना होगा। यह सीट सपा प्रत्याशी को निकाल पाना मुश्किल है। मुज्तबा सिद्दीकी का टिकट काटकर किसी योग्य उम्मीदार को उतारने की मांग की है। इंद्रजीत सरोज ने कहा कि टिकट देने का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का है, इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओ को उनका सम्मान करना चाहिए। मुस्ताक अली, हाजी इम्तियाज, छोट प्रधान, गनी अहमद, दिलशाद, शोएब अहमद और मो. अनस समेत अन्य लोगों ने भी विरोध किया। वहीं सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी ने कहा कि मेरे प्रत्याशी बनने का जो विरोध कर रहे है। उन्हें पार्टी से कोई लेना देना नही है। वह सपा में नहीं हैं। वह चुनावी माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। जनता हमारे साथ है।
यह भी पढ़ेः ट्रांजिट बीमा में फंसा गाय खरीद का अनुदान, 1250 लाभार्थियों का हुआ था चयन, 1013 के आवेदन लंबित