हल्द्वानी: 'ऑपरेशन स्माइल' से लौटेगी मुस्कान, घर में फिर खिलखिलाएगा 'बचपन' 

हल्द्वानी: 'ऑपरेशन स्माइल' से लौटेगी मुस्कान, घर में फिर खिलखिलाएगा 'बचपन' 

हल्द्वानी, अमृत विचार। घर से निकले वो बच्चे जो लौट कर नहीं आए, उनकी तलाश के लिए पुलिस ऑपरेशन स्माइल शुरू करने जा रही है। ऑपरेशन का मकसद बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाना और खोई खुशियों को लौटाना है। इसको लेकर एसएसपी ने निर्देश दिए है। 15 अक्टूबर से दो माह के इस अभियान की शुरुआत हो रही है। इसको लेकर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बुधवार देर रात एएचटीयू, बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण समिति समेत अन्य विभागों के अधिकारियों संग बैठक की। 

15 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह अभियान 15 दिसंबर तक चलेगा। बुधवार को हुई बैठक में तय किया गया कि हर टीम में गुमशुदा और बरामद बच्चों व महिलाओं से पूछताछ एक महिला पुलिसकर्मी ही करेगी। विधिक सहायता के लिए हर टीम में एक-एक अभियोजन अधिकारी नियुक्त होगा। सीडब्ल्यूसी, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, श्रम व अन्य विभाग साथ काम करेंगे। जिला व अन्य राज्यों के शेल्टर होम्स, नारी निकेतन, वृद्धाश्रम, संप्रेक्षण गृह, बस व रेलवे स्टेशन पर गुमशुदा की तलाश होगी।

गुमशुदा के परिजनों की जानकारी न मिलने पर उनका विवरण 'ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल' पर अपलोड किया जाएगा। ऐसे लोगों के पुनर्वास पर भी चर्चा की गई। बरामद बच्चों, महिला व पुरुषों के सम्बन्ध में किसी अपराध के घटित होने पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

बैठक में एएचटीयू प्रभारी मंजू ज्याला, एसआई तारा सिंह राणा, एएसआई प्रेम बल्लभ जोशी, हरभजन सिंह, बाल विकास अधिकारी शिल्पी जोशी, श्रम विभाग से संजीव सिंह, अभियोजन अधिकारी प्रकाश कांडपाल, एससीएमओ डॉ. श्वेता, वीरांगना संस्था की दीक्षा लटवाल व मानस जोशी, भीमताल एसओएस राहुल शर्मा, सीडब्ल्यूसी से विनोद कुमार टम्टा व रविन्द्र रौतेला, धरोहर संस्था के प्रकाश चंद्र पांडे, चाइल्ड हेल्पलाइन से डीपीओ किरन पंत, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य शाहिन फातिमा व अन्य लोग थे। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी डिपो को मिल सकती हैं 10 से अधिक बसें