उपभोक्ताओं को राहत, पांचवें साल भी नहीं बढ़े बिजली के दाम

राज्य सरकार की ओर से पावर कॉरपोरेशन को 17,511 करोड़ की सब्सिडी

उपभोक्ताओं को राहत, पांचवें साल भी नहीं बढ़े बिजली के दाम

तीन किलोवाट के उपभोक्ता भी ले सकेंगे थ्री फेस कनेक्शन, स्मार्ट मीटर पर बिजली काटने-जोड़ने का प्रस्तावित शुल्क खारिज, नोयडा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी 10 प्रतिशत की छूट

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने गुरुवार को प्रदेश के उपभोक्ताओं के लिए नई बिजली दरें घोषित कर दीं। आयोग ने पांचवें साल भी दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। राज्य सरकार ने ग्रामीण व नलकूप किसानों को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन को 17,511 करोड़ की सब्सिडी देने की व्यवस्था की है।

नई दरों में घोषित प्रावधान के तहत तीन किलोवाट के उपभोक्ता भी थ्री फेस का बिजली कनेक्शन ले सकेंगे। नियामक आयोग ने स्मार्ट मीटर पर बिजली काटने व जोड़ने के लिए पावर कॉरपोरेशन की ओर से प्रस्तावित शुल्क खारिज कर दिया है। नोयडा क्षेत्र के उपभोक्ताओं को पहले की तरह 10 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने दरें न बढ़ाये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि बिजली उपभोक्ताओं का कंपनियों पर निकल रहे 33,122 करोड़ के एवज में दरों में कमी के लिए आगे संघर्ष जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Nobel Prize Winner 2024: दक्षिण कोरियाई लेखिका हान कांग को साहित्य का नोबेल पुरस्कार