पीलीभीत: हाईवे पर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट, राशन लेने जा रही वृद्धा के कुंडल लेकर भागे बाइक सवार

तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने दर्ज नहीं की थी रिपोर्ट

पीलीभीत: हाईवे पर दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला से लूट, राशन लेने जा रही वृद्धा के कुंडल लेकर भागे बाइक सवार

पीलीभीत, अमृत विचार। एक बार फिर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे डाली।  राशन लेने के लिए पैदल जा रही वृद्धा को दो बदमाशों ने रोका और डरा धमकाकर सोने के कुंडल मय चेन लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए।  पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। लेकिन लूट की घटना को जांच के नाम पर टाल दिया है। तहरीर मिलने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। 

शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी के रहने वाले मनोज राठौर ने बताया कि वह एक निजी कॉलेज में नौकरी करते हैं। उनकी 65 वर्षीय मां रामवती बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे घर से पैदल राशन लेने के लिए अवध नगर कॉलोनी जा रहीं थीं। टनकपुर हाईवे पर अशोक कॉलोनी गेट के पास पहुंचते ही पहले से पैदल टहल रहे दो बदमाश आ गए और उन्हें रोक लिया। फिर दिनदहाड़े डरा धमकाकर मां के कान के कुंडल, जिसमें सोने की चेन भी लगी हुई थी लूट लिए। इसके बाद आरोपी भाग गए। मां के शोर मचाने पर लोग जमा हुए, लेकिन आरोपी भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य भी पहुंच गए। सुनगढ़ी पुलिस भी सूचना मिलने पर आ गई। जिसके बाद आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की। जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर छतरी चौराहा से नौगवां ओवरब्रिज की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। बताते हैं कि घटना करते वक्त आरोपियों ने बाइक कुछ दूर खड़ी कर रखी थी। पीड़ित ने बताया कि घटना की तहरीर सुनगढ़ी थाने में दी जा चुकी है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है।