मुरादाबाद : नवरात्रि की अष्टमी पर घर-घर हुआ कन्या पूजन, मंदिरों में भी रही रौनक

मुरादाबाद : नवरात्रि की अष्टमी पर घर-घर हुआ कन्या पूजन, मंदिरों में भी रही रौनक

मुरादाबाद,अमृत विचार। शारदीय नवरात्र के अष्टमी पर गुरुवार को भक्तों ने घरों और मंदिरों में श्रद्धापूर्वक कन्या पूजन कर हलवा, पूरी,चने का भोजन करवाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही उन्हें विदा करते समय उपहार और दक्षिणा भेंट की। वहीं मंदिरों में मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं सुबह से ही मंदिरों और गलियों में कंजकों की टोलियां घूमती रही।

गुरुवार को नवरात्रों की अष्टमी पर महानगर के लालबाग स्थित प्राचीन काली मंदिर में तड़के से ही भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने माता की आरती उतारी और उन्हें लाल चुनरियां और नारियल का प्रसाद प्रसाद चढ़ाया। वहीं मंदिर में कई भक्तों ने कन्या पूजन किया। सुबह से ही घरों में लोगों ने कन्याओं का पूजन किया और उन्हें हलवा पूरी खिलाकर और सिंगर की सामग्री देकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी घोषित नहीं, दावेदारों में उत्सुकता बरकरार