हल्द्वानी: शोहदों से दो-दो हाथ करेंगी बेटियां, पुलिस सिखाएगी दांव-पेंच

हल्द्वानी: शोहदों से दो-दो हाथ करेंगी बेटियां, पुलिस सिखाएगी दांव-पेंच

हल्द्वानी, अमृत विचार। शोहदों को करारा जबाव देने के लिए बेटियां तैयार है और इस तैयारी में पुलिस उनकी मदद करेगी। पुलिस बेटियों को शोहदों से टक्कर लेने के दांव-पेंच सिखाएगी। फेसबुक लाइव पर जुड़े एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सिर्फ महिलाओं व युवतियों के सवालों के जवाब दिए, बल्कि उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिया। कहा, स्कूलों के बाहर अब सादी वर्दी में पुलिस तैनात की जाएगी। इसके अलावा महिलाएं गौरा शक्ति ऐप का भी इस्तेमाल करें। 

बुधवार को एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने शाम छह बजे से सात बजे तक फेसबुक लाइव कार्यक्रम के जरिए लोगों के सवालों के जवाब दिए। इस मौके पर तीन हजार से अधिक लोगों ने कार्यक्रम को लाइव देखा और सुना। 167 लोगों ने पोस्ट को लाइक किया। 114 लोगों ने कमेंट्स कर सवाल पूछे।

कई लोगों ने अपने सुझाव भी दिए। हेमू मेहरा नाम की व्यक्ति ने सवाल किया कि नवाबी रोड में स्कूल की छुट्टी के समय जाम लगता है। लोग सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं। जिससे लोगों को परेशान होना पड़ता है। इस पर एसएसपी ने कहा कि स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जहां पर इसका पालन नहीं हो रहा है, वहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। नेहा खंडेलवाल नाम की महिला ने कहा कि उन्होंने पुलिस से किसी मामले की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है।

जवाब में एसएसपी ने उन्हें बताया कि चौकी व थाना स्तर पर आपकी सुनवाई नहीं हो रही है तो सीओ से शिकायत करें। गौरा शक्ति एप पर भी शिकायत की जा सकती है। लोगों ने पूछा कि बाजार में कई दुकानों पर बाहरी लोग बिना सत्यापन के काम कर रहे हैं। इनके विरुद्ध पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है? जवाब मिला कि पूरे जिले में सत्यापन अभियान चल रहा है। बगैर सत्यापन के घरों में रहने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मकान मालिक का 10 हजार रुपये तक चालान हो रहे हैं। इसी तरह सवाल व जवाबों का लंबा सिलसिला चला।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: जिस तस्कर को पकड़ा वो छूट गई, चरस कहां गई पता नही

ताजा समाचार

दंपती ने तांत्रिक की सलाह पर दी अपनी दुधमुही बच्ची की बलि, जंगल में छुपाया शव, जानें पूरा मामला
इटावा में मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल पर अखिलेश ने परिजनों संग दी श्रद्धांजलि, बोले- UP में उपचुनाव इंडिया गठबंधन मजबूती से लड़ेगा
Rakul Preet Singh Birthday : रकुल प्रीत सिंह ने स्पोर्ट्स छोड़ चुनी एक्टिंग और मॉडलिंग, साउथ फिल्म से की थी अभिनय की शुरुआत
Ratan Tata: आवारा कुत्तों के मसीहा थे रतन टाटा! पढ़िए उनकी सादगी की दिल छू लेने वाली कहानियां
कानपुर में नगर निगम व पुलिस बल अतिक्रमण गिराने पहुंचा: टीम को देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, व्यापारियों ने जाम को लेकर की थी शिकायत
4 बार हुआ था प्यार, लेकिन नहीं हो सकी शादी, Ratan Tata ने खुद अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल से बताई इसकी वजह...