Sitapur : मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पचदेउरा गांव का है मामला, एक गिरफ्तार

Sitapur : मोबाइल चोरी के आरोप में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

सीतापुर, अमृत विचार : मजूदर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा, फिर उसे पीटकर मार डाला गया। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पचदेवरा गांव में हुई वारदात को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

सदरपुर थाना क्षेत्र के इनायतपुर गांव का राकेश (45) पुत्र हीरालाल सोमवार को बेलौली चौराहे पर लगने वाली मजदूर मंडी आया था। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र का पचदेवरा निवासी शोभाराम 12 मजदूरों को लेकर अपने धान के खेत में पहुंचा। अन्य मजदूरों के मुताबिक, शोभाराम ने सिद्धेश्वर बाबा मंदिर के पीछे मौजूद अपने खेत पर धान की पिटाई करने के लिए सभी मजदूरों को लगा दिया। यहीं पर शोभाराम का मोबाईल कहीं गुम हो गया। राकेश के पुत्र इंद्रजीत ने बताया कि शोभाराम और उसके परिवार के लोग पिता पर मोबाईल का आरोप लगा कर अपने घर ले गये।

जहां, उनको अमानवीय यातनाएं दी गईं। लाठी- डण्डों से ताबड़तोड़ किये गए वारों से मजदूर राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को छुपाने के लिए शोभाराम और उसके परिवार के लोगों ने राकेश के शव को झाड़ी में ले जाकर डाल दिया। इसी के बाद अन्य मजदूरों के बताने पर परिजनों को पूरी जानकारी मिली। बढ़ते बवाल के बीच राकेश की मौत की पुष्टि के लिए पुलिस की मौजूदगी में महमूदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ दिनेश शुक्ला ने बताया कि धान पीटने गये मजदूर पर मोबाईल चोरी का आरोप लगा करके शोभाराम व अन्य द्वारा मारपीट करते हुए मजदूर राकेश की हत्या कर दी गई है। एक को हिरासत में लिया गया है, तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दोनों ही गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास