बहराइच : महिला सुरक्षा पर गंभीर है सरकार : करनवीर

गांव में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

बहराइच : महिला सुरक्षा पर गंभीर है सरकार : करनवीर

मटेरा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत भदवारा में सोमवार को पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिलाओं और बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भदावारा  में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुंवर अरुणवीर सिंह के प्रतनिधि जिला पंचायत प्रतिनिधि कुंवर करनवीर सिंह और विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष कुश शुक्ला रहे। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर है। जिसके चलते जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मटेरा थानाध्यक्ष के निर्देशन में मिशन शक्ति टीम मटेरा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकरी योजना के बारे व बालिकाओं से  उनकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए महिलाओं पर हो रहे अपराध के प्रति उन्हें जागरूक किया गया।

इसके बाद जागरूकता पम्पलेट्स वितरित किये गये व महिला संबंधी घटित अपराध की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1090 ,1098 ,1076, 112 ,181, 108 व साइबर संबंधित अपराध के शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 की जानकारी दी। पुलिस ने सरकारी योजना कन्या सुमंगला योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना,मातृ वंदना योजना,वृद्धा पेंशन योजना,आयुष्मान प्रधानमंत्री, उज्जवला योजना व बालिकाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ करते हुए जानकारी दी गई। इस दौरान मिशन शक्ति टीम के उप निरीक्षक रत्नेश सिंह, महिला आरक्षी रश्मि तिवारी, प्रीति यादव मौजूद रहे।

ताजा समाचार