काशीपुर: खाने के लिये खोली 'नमकीन'.... तो निकला 'दांत'

काशीपुर: खाने के लिये खोली 'नमकीन'.... तो निकला 'दांत'

काशीपुर, अमृत विचार। नमकीन के पैकेट में दांत निकलने के मामले में प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जय सिंह गौतम ने बरेली की एक कंपनी पर नमकीन में जानवरों की चर्बी मिलाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानपुर रोड निवासी कांग्रेसी नेता गौतम ने पुलिस को दी शिकायती पत्र में कहा कि नौ सितंबर को उनकी पत्नी प्रमिला ने बूरा बताशा गली स्थित एक दुकान से 150 रुपये में नमकीन खरीदी। घर जाकर मेहमानों के सामने नमकीन का पैकेट खोला, तो पैकेट में एक बड़ा दांत निकला। जब इसकी शिकायत करने वह दुकानदार के पास गया, तो उसने बताया कि नमकीन बरेली की एक कंपनी के सप्लायर से मंगवाई है।

इसके लिये कंपनी जिम्मेदार है। आरोप लगाया कि कंपनी की ओर से जानवरों की चर्बी व दांत मिलाकर नमकीन बेची जा रहा है। कांग्रेसी नेता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढे़ं - रुद्रपुर: 2019 में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को बीस साल कठोर कारावास

ताजा समाचार

लखनऊ : दो युवकों को रौंदने वाले केजीएमयू के डॉक्टर पर गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी
Avanish Dixit: कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष की मुश्किलें हो रही कम...अब इस मामले में भी मिली जमानत
चार माह की बच्ची को गन प्वाइंट पर लेकर दंपति को लूटा : बाइक पर सवार होकर आए थे तीन बदमाश, रास्ता पूछने के बहाने रोका
मुरादाबाद : नाराज पत्नी को लेने मायके पहुंचे पति को पीटा, गंभीर रूप से घायल 
बदायूं: रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी; शहर में धूमधाम से निकली राम बारात, शहरवासी बने बाराती
संभल: प्रेमी युगल की हत्या में दोषी पुत्री के पिता को मिला आजीवन कारावास