Kanpur: क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन कर राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प, कार्यक्रम में शामिल हुए परिवहन मंत्री व करौली शंकर महाराज
कानपुर, अमृत विचार। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शौर्य शक्ति क्षत्रिय महासम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें शस्त्र पूजन कर राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया गया और शास्त्र पूजन भी किया गया।
रविवार को महासभा द्वारा शकुंतला लॉन अर्रा रोड में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। मुख्य अतिथि गुरुदेव महाराज करौली शंकर महाराज तथा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुंवर हरिवंश सिंह पूर्व सांसद एवं दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व राघवेंद्र सिंह राजू राष्ट्रीय महामंत्री का स्वागत आयोजक मनोज भदौरिया द्वारा अंग वस्त्र पहनाकर किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि आज समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने कहा कि हम सनातनी हैं। राष्ट्र की रक्षा हमारा प्रथम फर्ज है। शस्त्र एवं शास्त्र पूजन में क्षत्रिय समाज के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आए हुए हजारों सदस्य का स्वागत पटका पहनाकर किया गया। कार्यक्रम आयोजक जिलाध्यक्ष मनोज भदौरिया ने कहा कि नवरात्रि नारी पूजा व शक्ति का प्रकटीकरण का दिवस है।
पांडवों ने नवरात्रि की समाप्ति पर ही पुनः शस्त्र धारण किए। दुनिया में शक्तिशाली की बात सब सुनते हैं कमजोर की बात कोई नहीं सुनता। मुख्य रूप से मनोजानंद महाराज मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तोमर, कुलदीप सिंह चौहान, फौजी महेन्द्र सिंह राजावत, अनुज सिंह चौहान, ब्रजेंद्र सिंह राजावत, जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, वीरपाल सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, संदीप ठाकुर, डॉ. यू एस सिंह, पंकज राजावत आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Unnao: आमने-सामने टकराईं कार व बाइक, ममेरे भाइयों की मौत, एक गंभीर, अस्पताल में भर्ती