आगर मालवा में Cricket खेल रहा था 15 साल का लड़का, अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत
On
आगर मालवा। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में रविवार को क्रिकेट खेलते समय 15 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर सुसनेर में पूर्वाह्न करीब साढ़े नौ बजे हुई।
सुसनेर थाना प्रभारी केसर राजपूत ने बताया कि माखन सिंह नाम का लड़का क्रिकेट खेलते समय बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
ये भी पढे़ं : 14 साल बाद भोजपुरी सिनेमा में कमबैक करेंगी उपासना सिंह, ये कलाकार बिखेरेंगे अपनी अदाकारी का जादू