Shardiya Navrat 2024: व्रत पर महंगाई की मार...फलों और मेवों के दाम आसमान पर
उन्नाव, अमृत विचार। नवरात्र व्रत का पर्व शुरू हो गया है। इस बार महंगाई ने श्रद्धालुओं की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। फल और मेवों के दामों में अचानक हुई वृद्धि ने व्रत रखने वालों को चिंता में डाल दिया है। पिछले दिनों में फल मंडी में फलों की कीमतें रातों-रात डेढ़ गुना बढ़ गई हैं।
बता दें जिन फलों का मूल्य एक दिन पहले 50 रुपये किलो था, उनका दाम अब 75 रुपये किलो हो गया है। इसी तरह मेवों की कीमतों में भी भारी उछाल देखा गया है। नवरात्र में फलाहार के लिए लोग फलों के साथ-साथ मेवों का भी सेवन करते हैं, जिससे विक्रेताओं ने दाम बढ़ाने का बहाना बना लिया है। किराना व्यापारी सुशील कौशल ने बताया कि व्रत में इस्तेमाल होने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में भी तेजी से इजाफा हुआ है। कूटू का आटा 100 से 120 रुपये किलो, सिंघाड़े का आटा 120 रुपये, मखाना 1400 रुपये, छुआरा 280 रुपये और काजू 900 रुपये किलो तक पहुंच गया है। किशमिश का दाम 200 रुपये किलो और चिरौंजी का दाम 2000 रुपये किलो हो गया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गरी का दाम पिछले महीने 115 रुपये किलो था, जो अब 250 रुपये किलो हो गया है। ऐसे में व्रत रखने वालों को फल और मेवे खरीदने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। महंगाई के इस दौर में श्रद्धालुओं को कम मात्रा में फलाहार करना पड़ रहा है। सभी त्योहारों की तरह नवरात्र में भी महंगाई की समस्या ने लोगों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है।
इस तरह बढ़े दाम
फल पहले अब
सेब 80 रु. किलो 120 रु. किलो
अंगूर 240 रु. किलो 300 रु. किलो
संतरा 80 रु. किलो 120 रु. किलो
अनार 160 रु. किलो 200 रु. किलो
केला 40 रु. दर्जन 60 रु. दर्जन
मुसम्मी 40 रु. किलो 60 रु. किलो
ये भी पढ़े- Unnao Crime: साहब! एसओ ने घर से उठवाकर थाने में पीटा...20 हजार लेकर छोड़ा, पीड़ित ने DM से लगाई गुहार