Unnao Crime: साहब! एसओ ने घर से उठवाकर थाने में पीटा...20 हजार लेकर छोड़ा, पीड़ित ने DM से लगाई गुहार
उन्नाव, अमृत विचार। संपूर्ण समाधान दिवस पर फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव गजफ्फरपुर पैसरा निवासी वाहन चालक शानू पुत्र इस्लामुद्दीन ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि थाने के एक रामलखन और एक सिपाही बीते शुक्रवार उसे जबरन घर से उठा लाए और हवालात में बंद कर दिया।
एसपी दीपक भूकर के निरीक्षण के दौरान एसओ ने उसे हवालात से निकालकर एक कमरे में बंद कर दिया। एसपी के जाने के बाद एसओ ने उसे कमरे से निकलवाया और उसकी जमकर पिटाई करते हुए कहा कि एक लाख रुपए तुरंत मंगवाकर दो। ऐसा न करने पर उसे जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन करने के आरोप में जेल भेज देंगे।
बताया कि उसने डर के कारण अपने मित्र से 14 हजार और घर से 6 हजार रुपये मंगाकर एसओ को दिये। तब पुलिस ने देरशाम कहीं शिकायत न करने की धमकी देते हुए उसे थाने से भगा दिया। पीड़ित ने डीएम से दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़े- उन्नाव में कार सवार युवकों ने कुत्ते को रौंदकर मार डाला: घटना CCTV में कैद, FIR दर्ज