Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला, 18 लोगों की मौत...IDF का दावा- अंदर था हमास का कमांड सेंटर

Israel Hamas War : इजरायल ने गाजा मस्जिद पर किया हमला, 18 लोगों की मौत...IDF का दावा- अंदर था हमास का कमांड सेंटर

नई दिल्ली। रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल-हमास जंग को एक साल पूरे हो रहे हैं। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने "हमास के आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो डेर अल बलाह के क्षेत्र में 'शुहादा अल-अक्सा' मस्जिद के रूप में काम कर रही थी और इसके अंदर हमास का कमांड सेंटर और नियंत्रण केंद्र चल रहा था।

अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने एक बयान में बताया कि ‘देर अल-बला’ शहर में स्थित अस्पताल के समीप मस्जिद में शरण लेने वाले विस्थापित लोगों पर हमला किया गया। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक पत्रकार ने अस्पताल के मुर्दाघर में शवों की गिनती की। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि सभी मृतक पुरुष थे। दो अन्य पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन ताजा हमलों से गाजा में फिलिस्तीनियों की मृतक संख्या अब 42,000 के करीब पहुंच गयी है। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि इनमें से कितने आम नागरिक और आतंकवादी हैं, लेकिन मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। 

गाजा और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। उधर, हजारों इजरायली नागरिकों के मारे जाने और बंधक बनाए जाने के बाद से इजरायल ने हमास के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है।

ये भी पढे़ं : हिजबुल्लाह का दावा, उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना को लेबनान में प्रवेश करने से रोका