हिजबुल्लाह का दावा, उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना को लेबनान में प्रवेश करने से रोका

हिजबुल्लाह का दावा, उसके लड़ाकों ने इजरायली सेना को लेबनान में प्रवेश करने से रोका

बेरूत। लेबनानी आंदोलन हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने इजरायली सैनिकों द्वारा मनारा की इजरायली बस्ती के पास सीमा पार करने के प्रयास को रोक दिया। आंदोलन ने एक बयान में यह दावा किया। बयान में कहा गया है, “इस्लामी प्रतिरोध सेनानियों ने मनारा की बस्ती के पास दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया।”

प्रेस सेवा के अनुसार, इज़रायली एम्बुलेंस सेवाएँ हमले की जगह से घायलों और मृतकों को निकाल रही हैं। सीमा पार करने की एक और कोशिश को ब्लिडा की सीमा बस्ती में रोक दिया गया। बयान में कहा गया है, “दुश्मन बलों के एक समूह के खिलाफ तोपखाना हमला शुरू किया गया, जिससे उन्हें अपनी मूल स्थिति में पीछे हटने के लिए मजबूर होना पड़ा।”

ये भी पढ़ें- Irani Cup 2024 : मुंबई ने खत्म किया 27 साल का सूखा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीती ईरानी ट्रॉफी