लखीमपुर खीरी: छुट्टा पशुओं से निजात नहीं मिलने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

एसडीएम ने एडीओ पंचायत को नई गौशाला बनाने के दिए निर्देश

पलिया कलां, अमृत विचार। नेपाल सीमा से लगे थारू ग्राम बिरिया के लोग बड़ी संख्या में शनिवार को तहसील पलिया पहुंचे और छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने के लिए एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। 

ज्ञापन में कहा गया कि पड़ोसी गांव ढखिया व इधर-उधर के अन्य गांवों के ग्रामीणों ने अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ दिया है। यह पशु बिरिया गांव में बड़ी संख्या में पहुंच गए हैं, जो उनकी फसलों को खाकर नष्ट कर रहे हैं। यदि इन पर तत्काल अंकुश न लगाया गया, तो गांव के सारे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे। ग्रामीणों ने एसडीएम के सामने नेत्रहीन किसान झब्बू पुत्र जगना को पेश किया और कहा कि इस किसान की सारी फसल आवारा पशुओं ने खाकर बर्बाद कर दी है। किसानों ने एसडीएम से इस समस्या को गंभीरता से लेकर हल कराए जाने की मांग की। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने खंड विकास पलिया के एडीओ पंचायत को बुलाकर नई गौशाला स्थापित करने और छुट्टा पशुओं को उसमें रखने के निर्देश दिए। ज्ञापन देने वालों में बिरिया ग्राम प्रधान शेर सिंह राना, कल्लू राना, रामबहादुर राना, नन्हें, रमेश राना, छोटे लाल, वंदना देवी, वंतरा, असनी, सरोज, कटोरी आदि लोग शामिल रहे।

संबंधित समाचार