Haryana Election 2024: हरियाणा में वोटिंग खत्म, 61 प्रतिशत से अधिक मतदान...मतगणना मंगलवार को

Haryana Election 2024: हरियाणा में वोटिंग खत्म, 61 प्रतिशत से अधिक मतदान...मतगणना मंगलवार को

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 20 हजार से अधिक मतदान केन्द्रों पर शनिवार छह बजे मतदान शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। राज्य में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ। वोटों की गिनती मंगलवार को की जाएगी।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आँकड़ों के मुताबिक राज्य के 90 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में शाम साढ़े सात बजे तक कुल पंजीकृत 2.04 करोड़ मतदाताओं में से 61.38 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में 1031 उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमें 101 महिलाएं हैं। कुछ एक जगह छोटी-मोटी झड़प की शिकायतों को छोड़ कर पूरे राज्य में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हिसार जिले के खांडा खेड़ी गांव में एक मतदान केंद्र केे पास भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के बीच थोड़ी झड़प हो गई थी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ. सुखबीर सिंह संधू के साथ निर्वाचन सदन में स्थापित नियंत्रण कक्ष के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखी।

आयोग के निर्देशानुसार, चुनाव कार्यवाही पर सख्त और निरंतर निगरानी के लिए सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। फील्ड पर निगरानी और निरंतर फीडबैक के लिए आयोग द्वारा 97 केंद्रीय पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया था। आयोग से शाम सात बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार राज्य के 17 जिलों में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ और चार जिलाें में 50 से अधिक तथा एक जिले में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ।

मेवात जिले में सबसे अधिक 68.28 प्रतिशत और गुरुग्राम में सबसे कम 49.97 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा अम्बाला में 63.35 प्रतिशत, भिवानी में 63.06, चरखी दादरी में 58.10, फरीदाबाद में 51.90, फतेहबाद में 67.05, हिसार में 65.70, झज्जर में 60.52, जींद में 66.02, कैथल में 62.53, करनाल में 60.42, कुरुक्षेत्र में 65.55, महेन्द्रगढ़ में 65.76, पलवल में 67.69, पंचकुला में 54.71, पानीपत में 60.52, रेवाड़ी में 62.85, रोहतक में 61.59, सिरसा में 65.37, सोनीपत में 56.69 और यमुनानगर जिला में 67.93 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में जगाधरी सीट पर सबसे अधिक 73.90 प्रतिशत और सबसे कम बडखल सीट में 19.00 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा आदमपुर में 72.90 प्रतिशत, अम्बाला कैंट में 64.00, अम्बाला सिटी में 55.00, असंध में 63.50, अटेली में 66.00, बधरा में 60.00, बादली में 66.00, बादशाहपुर में 47.70, बहादुरगढ में 57.00, बल्लभगढ़ में 50.28, बरोदा में 57.90, बरवाला में 67.30, भवाल में 65.60, बवानी खेड़ा में 65.60, बेरी में 61.10, भिवानी में 55.50, डबवाली में 71.00, दादरी में 56.30, एलेनाबाद में 67.00, फरीदाबाद में 49.00, फरीदाबाद एनआईटी में 56.55, फतेहाबाद में 66.20, फिरोजपुर झिरका में 67.40, गनौर में 61.00, गढ़ी सांपला में 68.20, धरौंदा में 68.20, गोहाना में 61.00, गुहला में 61.00, गुरुग्राम में 47.00, हांसी में 63.70, हथनी में 67.20, हिसार में 57.00, होडल में 67.74, इन्द्री में 67.50, इस्राना में 64.40, झज्जर में 59.10, जींद में 60.00, जुलाना में 69.80, कैथल में 62.00, कालानौर में 62.25, कलानवाली में 64.20, कलायत में 63.30, कालका में 58.00, करनाल में 46.00, खरखौदा 52.00, कोसली में 61.90, लाडवा में 70.00, लोहारु में 70.20, महेंद्रगढ में 68.70, मेहम में 73.00, मुलाना में 67.70, नालवा में 70.80, नंगली चौधरी में 64.80, नारायणगढ़ में 69.00, नारनौल में 62.50, नारनौद 68.10, नरवाना में 63.10, निलाेखेडी में 59.00, नूंह में 70.50, पलवल में 68.09, पंचकुला में 51.90, पानीपत सिटी में 54.60, पानीपत ग्रामीण में 59.60, पटौदी में 54.10, पेहावा में 65.20, प्रिथला में 70.00, पुनाहना में 67.10, पुंडरी में 63.80, रादौर में 62.30, राई में 60.00, रानिया में 66.20, रतिया में 65.00, रेवाड़ी में 61.30, रोहतक में 50.10, सधौरा में 70.30, सफिदों में 71.00, समालखा में 64.60, शाहबाद में 66.00, सिरसा में 59.20, सोहाना में 55.00, सोनीपत में 48.70, थानेसर में 61.50, तिगांव में 49.00, टोहना में 70.00, टाशेम में 62.00, ऊंचा कलान में 67.00, उकलाना में 60.90 और यमुनानगर में 64.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

हरियाणा के इस चुनाव की मतगणना जम्मू-कश्मीर विधान सभा चुनाव की मतगणना एक ही दिन आठ अक्टूबर को करायी जाएगी। दोनों राज्यों में 10 अक्टूबर को चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जायेगी।

हरियाणा में प्रलोभन मुक्त चुनाव के लिए चुनाव आयोग के लगातार प्रयासों के कारण, चुनावों की घोषणा के बाद से हरियाणा में 75.72 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है जो 2019 में के 19.03 करोड़ रुपये से चार गुना अधिक है। जिसमें 31.5 करोड़ रुपये नकद, 16.6 करोड़ रुपये की शराब और 11.13 करोड़ रुपये की नशीले पदार्थ शामिल हैं। जब्ती के मामले में अंबाला (11.82 करोड़ रुपये), फरीदाबाद (10.07 करोड़ रुपये) और गुरुग्राम जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के लिए 220 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य- CM नीतीश कुमार