मुरादाबाद : वार्षिक निरीक्षण करने जिला कोर्ट पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, अभिलेखों को जांचा

मुरादाबाद : वार्षिक निरीक्षण करने जिला कोर्ट पहुंचे हाईकोर्ट के जज अजय भनोट, अभिलेखों को जांचा

मुरादाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट ने शनिवार को मुरादाबाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक प्रक्रिया को जांचा-परखा। साथ ही जिला जज और अन्य अधिकारियों समेत बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के पदाधिकारियों ने अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का पक्ष रखा। उन्होंने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।

दी बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर ने बताया कि इस साल भी हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अजय भनोट जिला न्यायालय के वार्षिक दौरे पर आए हैं। जिला बार एसोसिएशन और स्थानीय न्यायाधीशों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अभिलेखों और न्यायिक व्यवस्थाओं को जांच परखा है।

महासचिव ने बताया कि जिला जज डॉ. अजय कुमार समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने न्यायमूर्ति को कोर्ट की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया। इसके अलावा कोर्ट के जजों का भी मार्ग दर्शन किया। उन्होंने पदाधिकारियों को समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया है।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की नकदी बरामद

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत