मुरादाबाद : नदी के घाट पर लगेगा अर्पण कलश, तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए घाटों पर व्यवस्था देखने पहुंचे निगम के अधिकारी, घाटों पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, संपर्क मार्ग की पैच मरम्मत आदि का किया निरीक्षण

मुरादाबाद : नदी के घाट पर लगेगा अर्पण कलश, तैयारी में जुटा नगर निगम प्रशासन

मुरादाबाद, अमृत विचार। दशहरे पर दुर्गा प्रतिमाओं को नदी के घाट पर विसर्जन के लिए व्यवस्था देखने शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त प्रथम अतुल कुमार अन्य अधिकारियों के साथ रामगंगा नदी के विभिन्न घाटों पर पहुंचे। उन्होंने प्रतिमा विसर्जन के लिए प्रकाश, सफाई, संपर्क मार्गों के गड्ढे भरने व उनकी पैच मरम्मत कराने का निर्देश दिया। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार घाटों पर स्थायी रुप से अर्पण कलश स्थापित करने की व्यवस्था भी देखी गई। नवरात्रि व विजय दशमी को देखते हुए नगर निगम प्रशासन महानगर में व्यवस्था बनाने में जुटा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस बार नगर आयुक्त ने घाटों पर स्थायी रुप से अर्पण कलश स्थापित कराने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी भी की जा रही है।

अपर नगर आयुक्त ने बताया कि नवरात्र में दुर्गा पूजा और रामलीला मंचन के दौरान राम बरात, दशहरा व अन्य मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश व्यवस्था के लिए जेनरेटर आदि की व्यवस्था कराने के लिए नगर निगम के पथ प्रकाश अनुभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। जलनिगम से समन्वय कर क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत कराने के लिए कहा है। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल दिनेश त्रिपाठी, सहायक अभियंता भीमराव अशोक, अवर अभियंता किशन लाल आदि मौजूद रहे।

पुराने बस स्टैंड से हटवाया अवैध खोखे
महानगर में अतिक्रमण हटाने के लिए निगम की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ अभियान चलाया। इस क्रम में टीम पुराने बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंची। वहां पर कुछ दुकानदारों व व्यक्तियों के द्वारा सड़क के दोनों तरह अवैध खोखे रखकर अतिक्रमण किया था। जिससे यातायात में हो रहे अवरोध को देखते हुए टीम ने अतिक्रमण हटवाया। उनका सामान जब्त कर नगर निगम की ट्राली में रखकर स्टोर में जमा करा दिया। टीम ने रेहड़ी पटरी वालों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसा करते फिर पाया गया तो कड़ी कार्रवाई कर अर्थदंड भी वसूला जाएगा।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : ईरान-इजरायल जंग ने बढ़ाई महानगर के निर्यातकों की चिंता, हमले की वजह से निर्यात कारोबार पर पड़ेगा असर

ताजा समाचार

OMG: सड़क छोड़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार, 50 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही सुपरफास्ट ट्रेन, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान
पौड़ी गढ़वाल में तैनात पटवारी  कैलाश रवि 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार 
Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने निकाली स्पेशल ट्रेनें, इन जगहों पर जाने वाले यात्री उठा सकेंगे लाभ
अमेठी हत्याकांड: मनोज पांडये पर भड़के स्वामी प्रसाद, कहा- ऊंचाहार विधायक ने संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को किया पार
लखीमपुर खीरी: किशोरी की साथ हुआ था रेप, इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का हंगामा
कानपुर में वंदेभारत पर पथराव करने वालों का नहीं लगा सुराग...RPF रेलवे लाइनों के किनारे बस्तियाें के संदिग्धों को कर रहा चिन्हित