लखीमपुर खीरी: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के लोग, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोगों में भारी रोष पनप गया। आक्रोषित हिंदू संगठनों के लोग सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।
गुरुवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। पोस्ट मनीष कुमार गौतम के नाम से बनी आईडी से डाली गई है। पोस्ट वायरल होने से लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। हिंदू संगठनों के तमाम लोग शुक्रवार को सदर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और आरोपी को कुछ ही देर में पकड़कर कोतवाली ले आई। पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मनीष गौकम के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी का चालान भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें - बरेली: 16 साल बाद लड़की के पेट से निकली ऐसी चीज, जिसे देखकर डॉक्टरों ने भी सर पकड़ लिया...