टनकपुर: धूरा व सूखीढांग क्षेत्र के दूरस्थ गांवों के विद्यार्थियों को मिली वाहनों की सौगात

टनकपुर: धूरा व सूखीढांग क्षेत्र के दूरस्थ गांवों के विद्यार्थियों को मिली वाहनों की सौगात

टनकपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन पर धूरा व सूखीढांग के दूरस्थ क्षेत्र से आने वाले जीआईसी सूखीढांग के छात्र-छात्राओं के लिए वाहन सेवा सुचारु की गई। वाहन सेवा शुरू होने से 10 से 12 किलोमीटर दूर से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों से जिलाधिकारी नवनीत पांडेय द्वारा जिला अनटाइड फंड से तीन टैक्सी वाहन संचालित किए गए हैं।

मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट, भाजपा धूरा मंडल के अध्यक्ष धूरा नवीन भट्ट और कैंप कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र के गांवों के कई छात्र-छात्राओं को विद्यालय दूर होने के कारण विद्यालय आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। कई अभिभावक अपने बच्चों को किराए में कमरा लेकर उन्हें शिक्षा दे रहे थे। यह सुविधा शुरू होने पर छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

इस मौके पर जीआईसी सूखीढांग के प्रभारी प्रधानाचार्य  चंद्रपाल सिंह, शिक्षक हीरा बल्लभ भट्ट, केशव दत्त भट्ट,कमल राजन, राम अवतार गुप्ता, महेंद्र पाल, देवेन्द्र कुमार पांडे, अंजू चन्द, रूबी अग्रवाल, संजीव मंडल, उमेश कुमार, प्रधान सहायक भीम सिंह राणा, हरीश गहतोड़ी, अतिथि शिक्षक मोनिका तिवारी, दयानंद प्रसाद, पीटीए अध्यक्ष गीता देवी, एसएमसी अध्यक्ष उषा जोशी,  धूरा के प्रधान कमल किशोर, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपा जोशी, पूर्व प्रधान स्वरूप राम, पूर्व प्रधान हरेंद्र बोहरा, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

प्रयागराज: डायट प्राचार्य और बीएसए ने परिषदीय विद्यालय की पत्रिका 'ऊंची उड़ान' का किया विमोचन
Kanpur: बांग्लादेश की यूनिवर्सिटी ने CSJMU से किया समझौता, दोनों देशों के छात्र सीएसजेएमयू में करेंगे शोध
चेहरे के भाव देखकर ही एक दूसरे की बात समझ जाते हैं, स्मृति मंधाना के बारे में बोलीं शेफाली वर्मा
शाहजहांपुर: ट्रक से भिडंत में बाइक चालक की मौत, दोस्त घायल
Amethi Murder : 5 मरेंगे... पहले ही कर दिया था ऐलान, शिक्षक की पत्नी की बेरुखी से बौखला चुका था चंदन
अमेठी हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी चंदन वर्मा के रिश्तेदार को लिया हिरासत में, जानें वजह