वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जाने क्यों फेंके पत्थर
वाराणसी में पांच सितंबर को हुई थी पत्थरबाजी, एटीएस ने की कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार: वाराणसी में पांच सितंबर को वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना हुई। इस घटना के आरोपियों की तलाश में जुटी एटीएस ने गुरुवार को गिरोह के एक सदस्य को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। वह चंदौली के मुगलसराय में किराए पर रहता है।
व्यासनगर व काशी स्टेशन क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी की घटनाओं के संबंध में रेलवे अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। इस मामले में एटीएस ने पवन कुमार साहनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हुसैन उर्फ शाहिद का नाम सामने आया। एटीएस की टीम ने उसकी तलाश शुरू की। गुरुवार को उसे मुगलसराय से गिरफ्तार कर लिया गया। हुसैन मूलरूप से बिहारा के भागलपुर के इशहाकचक का रहने वाला है। पूछताछ में हुसैन उर्फ शाहिद ने कुबूल किया कि उनका उद्देश्य ट्रेन पर पत्थरबाजी कर रफ्तार करम होने पर खिड़की व गेट के पास बैठे यात्रियों से मोबाइल लूटना होता था। एटीएस ने उसे रेलवे सुरक्षा बल व्यासनगर को सुपुर्द कर दिया है।
रेलवे ट्रैकों की होगी सेफ्टी ऑडिट
कुछ दिनों से रेलवे ट्रैक पर लावारिस हालत में अग्निशमन यंत्र मिले हैं। पिछले दस दिन में पांच घटनाएं सामने आई। यह अग्निशमन यंत्र रेलवे की संपत्ति है। जिन पर रेलवे की पहचान भी अंकित है। जीआरपी के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया है। हालांकि इसे मानवीय त्रुटि मानी जा रही है। इस संबंध में एडीजी जीआरपी ने एनआर, एनईआर, एनसीआर, डब्ल्यूसीआर और ईसीआर के महाप्रबंधकों को ध्यान देने के लिए पत्र भेजा है। ताकि इन सभी अग्निशमन यंत्रों का सेफ्टी ऑडिट कराया जा सके। इस संबंध में अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को भी गंभीरता से विचार करने के लिए पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ेः LDA के 400 से अधिक कर्मियों का रोका वेतन, मानव संपदा पोर्टल पर नहीं दिया था संपत्ति का ब्योरा