Amethi : घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक पत्नी और उसके दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या

Amethi : घर में घुसकर बदमाशों ने शिक्षक पत्नी और उसके दो बच्चों की गोली मारकर की हत्या

अमृत विचार, लखनऊ डेस्क : अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना अंतर्गत अहोेरवा भवानी चौराहे पर गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों ने बारी-बारी से शिक्षक की पत्नी और उसके दो बच्चों की भी गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग निकले। इस हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। एएसपी हरेंद्र प्रताप भी घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपियों को जल्द पकड़ने की बात कहने लगे। वहीं, मामले को मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान में लेते हुए लखनऊ जोन के एडीजी एसबी शिरडकर और अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार को घटनास्थल पर भेजा।

दरअसल, मूलरुप से रायबरेली जनपद निवासी शिक्षक सुनील कुमार अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में किराए के मकान में अपनी पत्नी, दो बच्चों (3) वर्षीय पुत्र व डेढ़ वर्षीय पुत्री) के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार देर शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी व दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए। चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी का कहना है कि मौके की जांच की जा रही है, हत्या किस वजह से हुई, क्या कारण है, यह अभी कुछ कह पाना मुश्किल है। बदमाशों की धरपकड़ जारी है। सूत्रों की मानें तो, कुछ ही दिन पूर्व शिक्षक सुनील कुमार का रायबरेली के ऊंचाहार से अमेठी में तबादला हुआ था। हालांकि, इस हत्याकांड के बाद से स्थानीय लोग भी सहम चुके हैं, कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

 
डॉग स्क्वावड टीमों ने एकत्र किए साक्ष्य

सूत्रों की मानें तों, पुरानी रजिश के चलते बदमाशों ने शिक्षक के पूरे परिवार की गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस वारदात के पीछे किसका हाथ है। हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस गहनता से तफ्तीश करने में जुटी है। घटनास्थल पर पहुंची कई पुलिस थानों की पुलिस फोर्स के अलावा फॉरेसिंक, सर्विलांस और डॉग स्वाक्वड टीमों ने कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए है। पुलिस ने मौके से 9 खोखे के साथ एक जिंदा करतूस भी बरामद किया है। अधिकारिक तौर पर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने मृतकों में सुनील कुमार, पत्नी पूनम भारती (34) बेटी सृष्टि (06) और समीक्षा (02) की मौत की पुष्टि की है। अयोध्या परिक्षेत्र के प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से जानकारी हासिल की। उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया  घटना का कारण आंतरिक वजह बताया जा रहा है।  घटना के खुलासे के करीब पुलिस पहुँच गयी है। सूत्रों के मुताबिक घटना में शामिल मृतक का अत्यंत नजदीकी बताया जा रहा है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई पुलिस कर रही है।

शिक्षक की पत्नी ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को यह भी जानकारी मिली 18 अगस्त को पत्नी पूनम ने  रायबरेली कोतवाली में चंदन वर्मा के खिलाफ छेड़खानी, दंपती से मारपीट करने और SC-ST का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराइ थी। शक के आधार पर पुलिस की टीमें आरोपियों की धड़पकड़ के लिए उनके सम्भावित स्थानों पर दविश दे रही है। हालांकि, इस हत्याकांड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं शिक्षक सुनील का किससे विवाद चल रहा था, लेकिन लेकर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे डाला। अगर विवाद सुनील से था तो पूरे परिवार को क्यों खत्म किया गया ? अगर सुनील को किसी से जान का खतरा था तो उसने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की थी? वहीं बदमाशों की संख्या का भी अभी पता नहीं चल पाया है। सुनील के परिवार को भी घटना की सूचना दे दी गई है,  परिवारिक सदस्य नाते, रिश्तेदार सभी अमेठी पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख

अमेठी में हुई घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया, उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पूरे मामले को डीजीपी प्रशांत कुमार मॉनीटरिंग कर रहे हैं, जो अभी खबर सामने आ रही है। उसके मुताबिक, पारिवारिक रंजिश में हत्या का शक जताया जा रहा है।

डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर एसटीएफ की टीम भी अमेठी पहुंची गई है। परिजनों से पूछताछ कर टीम हत्यारोपी की तलाश में छानबीन कर रही है। वारदात के बाद स्थानीय लोग पूरी तरह से सहमे हैं। शिक्षक के परिजन मामले का जल्द पर्दाफाश कर हत्यारोपियों को एनकांउटर में मार गिराए जाने की भी मांग पर अड़े हैं। क्षेत्र में तनाव की स्थिति के मद्देनजर अधिकारियों ने भारी संख्या में पीएसी एवं पुलिस बल तैनात कर दिया है। उधर दूसरी तरफ देर रात्रि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर डेरा डाले थे। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अधिकारियों से घटना का अपडेट लेते रहे।

अयोध्या परिक्षेत्र के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना का कारण पारिवारिक विवाद लग रहा। घटना को अंजाम देने वाला मृतक सुनील का नजदीकी बताया जा रहा है।  हम इस वीभत्स घटना के खुलासे के बेहद करीब हैं। फिलहाल शवों के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

 

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत