बदमाशों के हौसले बुलंद...बिहार में RJD नेता को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

बदमाशों के हौसले बुलंद...बिहार में RJD नेता को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के सफियासराय थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता पंकज यादव को बृहस्पतिवार की सुबह सैर के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। मुंगेर सदर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव को अपराधियों ने हवाई अड्डा मैदान में सुबह की सैर के दौरान गोली मारकर जख्मी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि यादव को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पंकज यादव के पिता रामचरित्र यादव ने आरोप लगाया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार मिट्ठू यादव सहित दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि मिट्ठू यादव बुधवार को पंकज यादव के पास किसी मामले में पुलिस के पास पैरवी करने का अनुरोध लेकर गया था जिससे पंकज ने इनकार कर दिया था।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस घटना पर कहा कि 2005 के बाद से बिहार पुलिस का ट्रैक रिकार्ड रहा है कि अपराधी बच नहीं पाया है। उन्होंने कहा ‘‘हमलावरों की बहुत जल्द गिरफ्तारी होगी, चाहे वह कोई भी हो, किसी दल के नेता, कार्यकर्ता हों या आमजन हों। अगर कोई घटना घटती है तो पुलिस से अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी समझती है।’’

ये भी पढ़ें- केजरीवाल कल खाली करेंगे मुख्यमंत्री आवास, यहां होगा अब नया ठिकाना

ताजा समाचार

500 रुपये की नोट पर महात्मा गांधी की जगह किसी और की छप गई फोटो, जानिये किसने किया यह खेल, वीडियो हुआ वायरल
शाहजहांपुर: डीएम ने गांव में जनचौपाल लगाने के दिए निर्देश, शिकायत मिली तो नोडल अधिकारी होंगे जवाबदेह
शारदीय नवरात्र में दूर होंगे कष्ट : मां शैलपुत्री के नाम से स्थापित है शैलानी माता मंदिर
ब्रिटेन ने लेबनान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए और विमान भेजने का किया ऐलान
बाराबंकी : गांव के विकास की कार्ययोजना पर मंथन
Iran-Israel War: दो मिनट पहले बजता है सायरन, भागकर बैरक में लेते हैं शरण, श्रमिकों के परिजनों की उड़ी नींद, बोले- अब घर चले आओ