शाहजहांपुर: डीएम ने गांव में जनचौपाल लगाने के दिए निर्देश, शिकायत मिली तो नोडल अधिकारी होंगे जवाबदेह

दो घंटे तक गांवों में रह कर अधिकारी शिकायतों के निस्तारण पर देंगे जोर

शाहजहांपुर: डीएम ने गांव में जनचौपाल लगाने के दिए निर्देश, शिकायत मिली तो नोडल अधिकारी होंगे जवाबदेह

शाहजहांपुर, अमृत विचार। न्याय पंचायतों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को जन चौपाल के कुशल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयारी के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक बृहस्पतिवार को आयोजित होने वाली जन चौपाल में समय से पहुंचे।
 
उन्होंने निर्देश दिए की सभी नोडल अधिकारी शाम चार बजे से छह बजे तक गांव में ही रहकर निर्धारित प्रारूप पर सूचना एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नोडल अधिकारी को दो-दो न्याय पंचायतें आवंटित की गई हैं, जिससे लगभग चार महीनों में जनपद के सभी गांव कवर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव में ग्राम चौपाल आयोजन करने का उद्देश्य है कि गांव की सभी प्रकार की शिकायतों को लिया जाएगा। जन चौपाल में प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अपलोड कराकर निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हों, उन क्षेत्रों में कैंप लगाकर शिकायतों को सुनकर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गांव में जन चौपाल आयोजन के बाद यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित नोडल अधिकारियों से पूछा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में बरगद, पीपल एवं पाकड़ के पेड़ भी लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों को अच्छे ढंग से ग्राम चौपाल आयोजन करके लोगों की समस्याओं का समाधान करना है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।