हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत : सण्डीला-मल्लावां रोड पर कहली के पास हुआ हादसा

हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत :  सण्डीला-मल्लावां रोड पर कहली के पास हुआ हादसा

हरदोई। सण्डीला-मल्लावां रोड पर तेज़ रफ्तार बस ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है।

बताया गया है कि बुधवार की देर शाम सण्डीला-मल्लावां रोड पर कासिमपुर थाने के कहली गांव के पास एक तेज़ रफ्तार बस ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी,जिससे बाइक पर सवार 27 वर्षीय अवनीश पुत्र देशराज निवासी धानाखेड़ा कोतवाली कछौना और उसी गांव निवासी 40 वर्षीय राम औतार पुत्र भिखारी की वहीं पर मौत हो गई।

इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेते हुए हादसे की जांच शुरु कर दी है। उधर हादसे की खबर पहुंचते ही धानाखेड़ा गांव में कोहराम मचा हुआ है।

ताजा समाचार