क्रेडिट कार्ड अपडेट का झांसा दे सहायक समीक्षा अधिकारी के खाते से निकाले 50 हजार

अधिकारी ने गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, कार्ड ब्लॉक करा साइबर सेल को भी सूचना दी

क्रेडिट कार्ड अपडेट का झांसा दे सहायक समीक्षा अधिकारी के खाते से निकाले 50 हजार

लखनऊ, अमृत विचार : सहायक समीक्षा अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गए। क्रेडिट कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर जालसाज ने उनके खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। कॉर्ड ब्लॉक कराने के साथ उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

महानगर स्थित सचिवालय कॉलोनी निवासी गौतम पाण्डेय सहायक समीक्षा अधिकारी हैं।उनका आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मोबाइल पर अनजान नम्बर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने क्रेडिट कार्ड में गलत डिटेल अपलोड होने की बात कही। इसके बाद गौतम के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। गौतम ने लिंक पर जानकारी भर दी। इसके बाद उनके खाते से करीब 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने पहले कार्ड ब्लॉक कराया फिर साइबर सेल में शिकायत की। गौतमपल्ली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।

रेड डेक्स एप डाउनलोड करा खाते से उड़ाए 1 लाख

आदर्श कारागार स्थित सरकारी विभाग निवासी अनिल कुमार सिंह जेल वार्डर हैं। पांच दिन पहले उनके मोबाइल फोन पर कॉल आई थी। बेटी ने फोन उठाया। कॉल करने वाले ने बेटी से रेड डेक्स एप डाउनलोड कराया। इसके बाद वार्डर के खाते से 1 लाख रुपए पार कर दिए। तीन दिन बाद फिर से रुपये निकालने का प्रयास किया लेकिन रुपये खाते में होल्ड हो गए। शक होने पर अनिल ने बैंक में जानकारी की तो ठगी की पुष्टि हुई। उन्होंने गोसाईगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ओटीपी, न लिंक खाते से निकले 70 हजार

इंदिरानगर के सुग्गामऊ स्थित राम नगर कालोनी निवासी अरविंद सिंह का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। साइबर जालसाज ने उनके खाते से चार बार में 70 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने बताया कि न ही किसी लिंक पर क्लिक किया और न ही ओटीपी साझा किया था। अरविंद ने बुधवार को इंदिरानगर थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

ताजा समाचार

अमरोहा : अमावस्या पर बृजघाट में हाईवे पर लगा 15 किलोमीटर लंबा जाम, कई घंटे परेशान रहे लोग
ट्रेनिंग से लौट रहे बाइक सवार दरोगा की चीनी मांझे से कटी गर्दन : तमाशबीन लोग बनाते रहे वीडियो, वीआईपी रोड की घटना
Kanpur: रेलवे के सीनियर टेक्निकल इंजीनियर की संदिग्ध परीस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
हरदोई में रोडवेज बस की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत : सण्डीला-मल्लावां रोड पर कहली के पास हुआ हादसा
तेलंगाना की मंत्री सुरेखा ने KTR को बताया सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक का कारण, BRS का पलटवार, जानिए क्या बोले नागार्जुन
Kanpur: वायरिंग कारीगर को पत्नी और ससुरालीजनों ने बेरहमी से पीटा! घर पहुंचते ही थमी सांसे, जांच में जुटी पुलिस