बाराबंकी: सरकार के मनसूबों पर ठेकेदार और अधिकारियों ने फेरा पानी, मानकों को दरकिनार कर भरे जा रहे गड्ढे

बाराबंकी: सरकार के मनसूबों पर ठेकेदार और अधिकारियों ने फेरा पानी, मानकों को दरकिनार कर भरे जा रहे गड्ढे

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही पर उनके मकसद पर ठेकेदार और अधिकारियों का गठजोड़ पानी फेर रहा है। सरकार ने बरसात में सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का निर्देश दिया। जिसके बाद क्षेत्र के ग्राम सैदनपुर से औरेला चौखंडी, किन्तूर अल्लापुर, विकौली, औलियालालपुर, अंबियापुर आदि गांवों को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया।

इस काम में लगी कार्यदायी संस्था विभागीय अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर जमकर गड़बड़ कर रही है। विभागीय मानकों को दरकिनार कर गड्ढों में सीधे डामर युक्त जीरा गिट्टी डालकर बिना रोलर चलाए हाथ से पड़ताल कर काम चलाया जा रहा।

जिसकी वजह से गिट्टी फिर से उखड़ कर फैल रही है जबकि विभागीय नियमानुसार गड्ढे में पहले पत्थर वाला रोड़ा व छोटी पत्थर गिट्टी डालकर रोलर से दबाने के बाद ही डामर युक्त जीरा गिट्टी डालकर रोलर चलाया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में अवर अभियंता शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष