चमोली: नंदा घुंघटी ट्रैक पर गए लखनऊ के अलीगंज निवासी ट्रैकर की मौत 

चमोली: नंदा घुंघटी ट्रैक पर गए लखनऊ के अलीगंज निवासी ट्रैकर की मौत 

चमोली, अमृत विचार। नंदा घुंघटी ट्रैक पर गए यूपी के लखनऊ के अलीगंज निवासी एक ट्रैकर की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव भाई के हवाले कर दिया। मौत की वजह हार्टअटैक मानी जा रही है।

बदरीनाथ वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रैकर्स बिना अनुमति ट्रैकिंग पर गए थे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीएस रावत ने बताया, राकेश पाठक (44) निवासी कुर्सी रोड अलीगंज लखनऊ यूपी का शव साथी पर्वतारोही ट्रैकर्स कर्णप्रयाग अस्पताल लेकर आए।

ट्रैकर्स ने बताया, राकेश अपने साथी सात ट्रैकर्स के साथ 19 सितंबर को देहरादून से नंदाघुंघटी ट्रैक के लिए रवाना हुए। उनके साथ दो अन्य पोर्टर/गाइड भी थे। 29 सितंबर को सभी ट्रैकर्स सहकर्मियों के साथ कैंप नंबर एक नंदाघुंघटी पर्वत पर थे। इस दौरान राकेश के सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए।

प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की गई इसके बाद स्ट्रेचर से बेस कैंप होमकुंड लाया गया। 30 नवंबर को सुतोल तक घोड़े की मदद से और सुतोल से कैंपर वाहन से कर्णप्रयाग अस्पताल लाया गया। प्रथम दृष्टया राकेश की मृत्यु नंदाघुंघटी पीक पर ही हार्टअटैक से होनी प्रतीत हुई है। उधर, बदरीनाथ के डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने बताया, उक्त ट्रैकर्स की कोई जानकारी विभाग के पास नहीं है और न ही कोई अनुमति ली गई थी।

ताजा समाचार

रामपुर: धर्म परिवर्तन कराने में चार आरोपी गिरफ्तार, गरीब छात्र-छात्राओं को बनाते थे निशाना...जानिए पूरा मामला
BSNL News: बेहतर सेवा देने का बीएसएनएल कर्मचारियों ने लिया संकल्प, निकाली जागरूकता रैली
बच्ची की सांस की नली में गुब्बारे का टुकड़ा फंसने से मौत : मां के साथ ननिहाल में रह रहती थी बेटी
पीलीभीत: धूमधाम से निकाली गई श्रीराम विवाह शोभायात्रा, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
Gonda News: मां ने ही ली थी 8 माह की बच्ची की जान, बेटी के जन्म पर पति ने दिया था ताना, गुस्से में उठाया यह खौफनाक कदम
हल्द्वानी: लूगढ़ के पास वाहन खाई में गिरा, एक की मौत दो घायल