मुरादाबाद : गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों व सिद्धांतों का अनुसरण का लिया संकल्प

मंडलायुक्त कार्यालय में मनी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

मुरादाबाद : गांधी-शास्त्री के जीवन मूल्यों व सिद्धांतों का अनुसरण का लिया संकल्प

जयंती पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह

मुरादाबाद। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार को अपने कार्यालय सभागार में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। आयोजित समारोह में उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया। 

दोनों महापुरूषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन मूल्यों, विचारधारा एवं सिद्धांतों को अपनाकर तथा उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर हम दोनों महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन पहले भी प्रासंगिक था आज भी प्रासंगिक है। लाल बहादुर शास्त्री गांधी दर्शन को जीवन में धारण करने वालों में से एक थे। इस दर्शन का मूल हमेशा मानव गरिमा है। हर एक इंसान हर एक व्यक्ति उसकी अपनी एक गरिमा है, उसका सम्मान हमें करना चाहिए। गांधी जी और शास्त्री जी दोनों के जीवन से हमें पता लगता है कि इच्छा शक्ति कितनी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी जो कहा, लाल बहादुर शास्त्री ने वह किया। गांधीजी ने कहा कि इस धरती पर लोगों की जरूरतें पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधन है, किंतु किसी के लालच को पूरा करने के लिए पूरी धरती कम पड़ेगी। यह जितना तब प्रासंगिक था उतना ही आज प्रासंगिक है। गांधी जी प्रकृति से जुड़े हुए व्यक्ति थे। उन्होंने कहा कि जिसने भी हमारे स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान दिया, वह हमारे लिए आदर व श्रद्धा का पात्र है। हर एक ने अपने-अपने तरीके से अपना-अपना योगदान दिया।

जब देश संकट में था तब सभी ने लाल बहादुर शास्त्री की उस क्षमता एवं शक्ति को भी देखा, जब उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया तब उनका मतलब था कि हम अपनी इच्छा शक्ति से ,मेहनत से देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। आज हमें दोंनो महापुरुषों के जीवन दर्शन को अपनाने की जरूरत है। आज हमें समस्याओं से लड़ने की जरूरत है न कि सरेंडर करने की। आज हमें अपने कर्तव्यों को सबसे पहले रखने की जरूरत है। गांधी और शास्त्री जी का जीवन हमारे लिए एक प्रेरणा है एक संदेश है, एक विचारधारा है, विरासत है। कहा कि दोनों महान विभूतियों का जीवन अनुकरणीय है तथा सभी को इन दोनों महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, बुलानी पड़ी जेसीबी...देखिए VIDEO

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत