मुरादाबाद : जमीन के विवाद में जेठानी ने देवरानी को खिलाई चूहे मार दवा, हालत बिगड़ी
मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में जेठानी-देवरानी में जमीन के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जेठानी ने बाल पकड़कर देवरानी को जबरन चूहे मार दवा खिला दी। इससे देवरानी की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
थाना क्षेत्र के दौलत बाग स्थित मठ वाली गली निवासी मेहनाज ने बताया है कि तीन साल पहले उसकी शादी वसीम से हुई थी। पति पीतल कारीगर है। मेहनाज का आरोप है कि जेठानी पैतृक संपत्ति को बेचना चाहती है। जबकि देवरानी इससे सहमत नहीं है। इसी बात को लेकर मंगलवार की देर रात दोनों में विवाद हो गया। जमकर मारपीट हुई।
जेठानी ने घर में रखी चूहे मार दवा देवरानी को खिला दी। जिससे देवरानी की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत में सुधार है। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया है कि मामले की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पेड़ पर चढ़ी नगर निगम की गाड़ी, बुलानी पड़ी जेसीबी...देखिए VIDEO