लखनऊ: 37 परियोजनाओं के निर्माण को मिली स्वीकृति
रेरा ने नवीन परियोजनाओं के जारी किए पंजीयन प्रमाण पत्र
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर समेत अन्य बड़े शहरों में जल्द विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद समेत निजी बिल्डर 37 परियोजनाएं विकसित करेंगे। इनके निर्माण की उप्र भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण (रेरा) ने स्वीकृति देकर पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी किया है।
अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि सितंबर माह में सबसे अधिक 37 नवीन परियोजनाओं के पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी हुए हैं। इनमें विभिन्न विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद व निजी बिल्डरों की 27 आवासीय, सात व्यवसायिक व तीन मिश्रित वर्ग की परियोजनाएं हैं। गाजियाबाद में सात, लखनऊ में सात, गौतमबुद्ध नगर छह, मथुरा चार, झांसी तीन, प्रयागराज तीन, मेरठ दो, आगरा दो, बिजनौर, गोरखपुर व मुरादाबाद में एक-एक परियोजना बनेगी। लगभग 5,93,041 वर्ग मीटर भूमि पर 7,198 करोड़ रुपये का निवेश करके 11,281 आवासीय तथा व्यावसायिक इकाई का निर्माण और विकास कराया जाएगा। संबंधित को निर्देश दिए हैं कि परियोजना की पंजीयन संख्या, विशिष्ट क्यूआर कोड, रेरा वेबसाइट व प्रोजेक्ट कलेक्शन खाता का विवरण सभी प्रकार के विज्ञापन, प्रचार-प्रसार सामग्री में प्रमुखता से उल्लेख करेंगे। साथ ही कार्यालय में प्रतिलिपि, साइट ऑफिस और निर्माण स्थल पर लगाए जाएंगे। इससे घर खरीदार और आमजन आसानी से परियोजना की जानकारी कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: बाजपुर: इस खबर की हेडिंग लिखने में भी शर्मिंदगी महसूस हो रही है...बेहद शर्मसार कर देने वाली खबर