डॉ.पीके गुप्ता दुसरी बार चुने गये उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल के सदस्य, इन डॉक्टरों का नाम भी लिस्ट में हैं शामिल
लखनऊ, अमृत विचार। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा के पूर्व अध्यक्ष डॉ.पीके गुप्ता को दूसरी बार उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल की शासी समिति का सदस्य निर्वाचित किया गया। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। डॉ. पीके गुप्ता इससे पहले भी तीन साल तक यह दायित्व निभा चुके हैं। दूसरे कार्यकाल में पूराने सदस्यों में वही अकेल सदस्य हैं जो दूसरी बार निर्वाचित हुये हैं।
डॉ.पीके गुप्ता के अलावा लखनऊ के डॉ. आनन्द मिश्रा, डॉ.विजय कुमार कानपुर के डॉ.राहुल देव गौतमबुद्धनगर के डॉ. अनुराग श्रीवास्तव गोरखपुर के डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को भी सदस्य निर्वाचित किया गया है।
बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन के तहत यूपी मेडिकल काउंसिल काम करती है। यूपी मेडिकल काउंसिल की जिम्मेदारी मार्डन मेडिसन के डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन, चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता, डॉक्टरों की प्रेक्टिस आदि के मानकों की निगरानी और जांच करना है।
ये भी पढ़ें : IND Vs BAN : कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप