Rampur: दो पैन कार्ड मामले में इस दिन होगी सुनवाई...अब्दुल्ला और आजम खां दर्ज कराएंगे बयान
On
रामपुर, अमृत विचार। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में दो पैन कार्ड मामले में मंगलवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के लिए अगली तारीख 7 अक्टूबर लगाई गई है। जिसमें सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम के बयान दर्ज होंगे।
अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पैन कार्ड होने के आरोप में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें सपा नेता आजम खां भी आरोपी हैं। दोनों जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रहे हैं। दो पैन कार्ड मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में हो रही है।
सोमवार को अभियोजन पक्ष की ओर से तीन गवाहों के बयानों की नकल न्यायालय में दाखिल की थी। अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि दो पैन कार्ड मामले में 7 अक्टूबर को सुनवाई होगी। जिसमें आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां अपने बयान दर्ज कराएंगे।