लखीमपुर खीरी: आंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

पुलिस ने ठीक कराई प्रतिमा, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: आंबेडकर मूर्ति क्षतिग्रस्त कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के गांव कोढैय्या लखहा गांव में किसी ने सोमवार की रात आंबेडकर की मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया। इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह होते ही लोगों में रोष फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंची एसओ ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और मूर्ति को सही कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

गांव कोढ़ैया में आंबेडकर मूर्ति बनी है। सोमवार की रात किसी ने मूर्ति का एक हाथ तोड़ दिया। सुबह लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। सूचना पर यूपी 112 पुलिस के साथ एसओ सुनीता कुशवाहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर और कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। लोगों ने गांव के ही एक नशे के आदी व्यक्ति पर मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया। पुलिस ने राजगीर मिस्त्री को बुलाकर मूर्ति को सही करा दिया। गांव की ही शांति देवी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी शराबी प्रवृत्ति का है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पुलिस बल तैनात है

ताजा समाचार