Kanpur: नगर आयुक्त से नीलिमा कटियार बोलीं- ड्रेनेज सिस्टम के बिना कोई सड़क न बनवाएं
कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को जन समस्याओं का जायजा लेने पहुंचे नगर आयुक्त सुधीर कुमार से विधायक नीलिमा कटियार ने साफ कहा कि क्षेत्र में ड्रेनेज सिस्टम के बिना कोई सड़क न बनाई जाए।
विधायक ने कहा कि इलाके में मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हैं, बारिश में जलजमाव होता है। जर्जर सीवर लाइनों के कारण घरों में गंदा पानी भरता है।नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता सिविल व क्षेत्रीय अभियंता को निर्देशित किया कि नाली बनाए बिना किसी भी सड़क का निर्माण कार्य प्रस्तावित न किया जाए।
मुख्य अभियंता सिविल ने बताया कि कार्यों का एस्टीमेट तैयार करा लिया गया है। विधानसभा क्षेत्र में जलापूर्ति की पाइप लाइन डालने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है, इससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। निरीक्षण में पार्षद धीरेंद्र त्रिपाठी ने जर्जर सड़कों की समस्या से अवगत कराया।