कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium

कानपुर में भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट मैच हराया

कानपुर में भारत के मैच जीत दर्ज करते ही दर्शक उत्साहित: लहराए तिरंगे, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा Green Park Stadium

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में पांचवां दिन रोमांच से भरपूर रहा। भारत ने बांग्लादेश को सात विकेट से टेस्ट मैच में हराया। मैच जीतते ही दर्शकों की सीटी और भोपू बंद नहीं हुआ। तिरंगा लहराते रहे। वहीं, चौकों व छक्कों पर शोर गूंजता रहा। वहीं, मैदान के अंदर के साथ बाहर भी लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। आखिरी दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई। चप्पे-चप्पे पर एटीएस के कमांडो तैनात रहे।

मैच 1

भारत की बल्लेबाजी देख स्टेडियम में खेल प्रेमियों की संख्या एकाएक बढ़ने लगी और एक दो घंटे में ही पूरा स्टेडियम हर पवेलियन, गैलरी फुल नजर आने लगी। सभी दीर्घा में क्रिकेट प्रेमी ही नजर आ रहे थे। स्टेडियम तालियों की गूंज से गूंजता रहा। मैदान के चारों ओर चौके व छक्कों की झड़ी लग गई। वीआईपी पवेलियन, बी-गैलरी, ई-पब्लिक समेत अन्य दीर्घाओं में दर्शक खूब उत्साह में रहे।

ग्रीनार्क स्टेडियम

ये भी पढ़ें-  IND Vs BAN : कानपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया, 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा