स्कूल सभागार के व्यवसायिक उपयोग का आरोप, नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

स्कूल सभागार के व्यवसायिक उपयोग का आरोप, नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ ने की कार्रवाई की मांग

लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल इंटर कॉलेज में शिक्षक संघ ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरोप है कि विद्यालय सभागार का व्यावसायिक इस्तेमाल करके लाखों रुपए की अवैध कमाई की जा रही है। इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है। एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं हुई तो 8 अक्टूबर की शाम 3 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। ये निर्णय एक बैठक में लिया गया।

नेशनल इंटर कालेज में प्रादेशिक उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डाॅ. आरपी मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में शाखा इ्काई, जनपदीय तथा प्रदेशीय पदाधिकारी शामिल हुए। डाॅ. मिश्र ने कहा कि सभागार, प्रार्थना स्थल और साइकिल स्टैंड स्थल ठेके पर दिया गया है। ये उप्र शैक्षिक संस्थाएं (आस्तियों का अपव्यय निवारण) अधिनियम 1974 का खुला उल्लंघन है। इस मामले में प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ प्रबन्धक को अमान्य कर एकल संचालन व्यवस्था की मांग जिला विद्यालय निरीक्षक से की गई है।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, शाखाध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह, शाखामंत्री डा. नरेन्द्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा, जिलामंत्री महेश चन्द्र, प्रदेशीय मंत्री डा. आरके त्रिवेदी, राज्य परिषद सदस्य अनुराग मिश्र, विश्वजीत सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ एसकेमणि शुक्ल, पुष्पेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त मंत्री पुष्पेन्द्र बहादुर श्रीवास्तव, आय-व्यय निरीक्षक आलोक पाठक, कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरूण सिंह चौहान, ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, सेवानिवृत्त प्रवक्ता आरपी सिंह, दिनेश पाण्डेय,कपिल देव यादव, नर्वदा सिंह, सुनहरी लाल, लिपिक राजेश चतुर्वेदी व नवनीत श्रीवास्तव, अन्जली कुमारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः 95 प्रतिशत राज्यकर्मियों ने दिया अपनी संपत्ति का विवरण, 5 फीसदी की रुक सकती है सैलरी